गाजीपुर
नंदगंज में किराना गोदाम में भीषण आग, लाखों का नुकसान

गाजीपुर। नंदगंज थाना क्षेत्र के रजादी चट्टी स्थित हरीशचंद्र जायसवाल के किराना गोदाम में गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग ने विकराल रूप ले लिया।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक गोदाम में रखा पूरा सामान जल चुका था। पीड़ित हरीशचंद्र जायसवाल के अनुसार, इस हादसे में करीब सात लाख रुपये का नुकसान हुआ है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
Continue Reading