गाजीपुर
पत्रकार के घर से तीन क्विंटल सरसों चोरी, पुलिस की सक्रियता से चोरों ने पोखरे के पास फेंकी चार बोरी

गाजीपुर। जिले के दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के खड़ौरा गांव में अज्ञात चोरों ने पत्रकार गौरीशंकर पांडेय के घर से तीन क्विंटल सरसों की चोरी कर ली। चोरी की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और मुखबिर की सूचना पर गांव के तीन युवकों से पूछताछ की।
पूछताछ में चौथे युवक का नाम सामने आने पर पुलिस का दबाव बढ़ा, जिससे चोरों ने मंगलवार की भोर में घर से 200 मीटर दूर पोखरी के पास चार बोरी सरसों फेंक दी। टहलने वालों की नजर पड़ने पर पीड़ित गौरीशंकर पांडेय को सूचना दी गई, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर अपनी सरसों की पहचान की।
चोरी गई सरसों की बाजारू कीमत लगभग 16 हजार रुपए बताई जा रही है, लेकिन अभी तक सिर्फ चार बोरी ही बरामद हुई है।
गौरीशंकर पांडेय एक राष्ट्रीय हिंदी दैनिक के पत्रकार हैं और क्षेत्र के पंडित मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज, सिखड़ी में अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं।
थानाध्यक्ष केपी सिंह ने बताया कि पीड़ित ने अभी तक कोई तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।