गाजीपुर
शादी का झांसा देकर शोषण करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

गाजीपुर। जनपद की कोतवाली पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ जारी अभियान के तहत एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। मंगलवार को थाना कोतवाली की पुलिस टीम ने शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाने और वादिनी के विरोध करने पर मारपीट व जान से मारने की धमकी देने के मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान चन्दन गुप्ता (पुत्र स्वर्गीय रामविलास गुप्ता), निवासी गौसपुर बुजुर्गा, थाना कोतवाली, गाजीपुर के रूप में हुई है। अभियुक्त के खिलाफ थाना कोतवाली में मु0अ0सं0 196/2025 धारा 69, 115(2), 351(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने नियमानुसार अभियुक्त के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक दीन दयाल पाण्डेय और उनकी सहयोगी टीम शामिल थी। गाजीपुर पुलिस ने अपराध पर अंकुश लगाने और पीड़ितों को न्याय दिलाने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया है।