चन्दौली
चंदौली में रोजगार मेला कल

चंदौली। उप्र कौशल विकास मिशन एवं राजकीय आईटीआई रेवसा के संयुक्त तत्वावधान में 26 मार्च को जिला पंचायत संसाधन केन्द्र, नियामताबाद में एक दिवसीय रोजगार मेला प्रस्तावित है। रोजगार मेला में प्रतिभाग करने हेतु अभ्यर्थियों को सर्वप्रथम सेवायोजन विभाग के पोर्टल पर अपना पंजीयन कराना अनिवार्य होगा।
इस रोजगार मेला में विजन इण्डिया सर्विसेस प्रा लि (विस्ट्रान, टाटा मोटर्स एवं एमआरएफ क्वेसकार्प प्रालि (हिन्डाल्को, अशोक लीलैण्ड), भारतीय जीवन बीमा निगम, डिक्सन नोएडा व अन्य कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग कर बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा।
शैक्षिक हाईस्कूल, इंटरमीडिएट डिप्लोमा, आईटीआई व अन्य प्रतिभाग कर सकते है। मेले में भाग लेने वाले हाईस्कूल, इंटरमीडिएट एवं आईटीआई उपरोक्त ट्रेड पास अभ्यर्थी अपने सभी (मुल शैक्षिक अंकपत्र, प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, 06 पासपोर्ट साइज फोटो व बायोडाटा) एवं उसकी छायाप्रति सहित प्रातः 10 बजे आयोजन स्थल जिला पंचायत संसाधन केन्द्र (डीपीआरसी) नियामताबाद, चन्दौली पर पहुचना सुनिश्चित करेंगे।