चन्दौली
चहनियां में उद्योग व्यापार मंडल ने किया होली मिलन और विचार गोष्ठी का आयोजन

चहनियां (चंदौली)। उद्योग व्यापार मंडल प्रतिनिधि मंडल चहनियां बाजार द्वारा शिव मंदिर पर होली मिलन एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। बैठक में व्यापारियों के हित और सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई।
जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत अग्रहरि ने आगामी 27 मार्च को चंदौली में होने वाले भव्य जिला स्तरीय होली मिलन समारोह में सभी व्यापारियों को आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इस समारोह में व्यापारियों की समस्याएं भी प्रमुखता से रखी जाएंगी।
उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम व्यापारियों की एकता और शक्ति का प्रतीक होगा, जहां प्रेम और सौहार्द का संदेश दिया जाएगा। समारोह में पारंपरिक गीतों की प्रस्तुति के साथ व्यापारियों के बीच आपसी परिचय भी होगा।
इस मौके पर मंडल अध्यक्ष भानु यादव, संरक्षक सरिद्वार यादव, जिला उपाध्यक्ष गुलाब साहू, बिरजू अग्रहरि, महामंत्री रामविलास गुप्ता, गोपाल जी प्रसाद, कल्याण गुप्ता, कुलदीप वर्मा, आनंद सिंह, ध्रुव मिश्रा, मनोज गुप्ता, तेज बहादुर गुप्ता, प्रभु नारायण जायसवाल, बच्चा अग्रहरि, अमित अग्रहरि, प्रधानपति सतीश गुप्ता, आशीष सिंह, जयशंकर जायसवाल, मुन्ना चौरसिया सहित कई व्यापारी मौजूद रहे।