मऊ
कैबिनेट मंत्री एके शर्मा ने किया निर्माण कार्य का निरीक्षण

विक्ट्री मोड़ बाईपास सड़क निर्माण कार्य शुरू, क्षेत्र में खुशी की लहरविक्ट्री मोड़ बाईपास सड़क का निर्माण कार्य अब शुरू हो गया है, जिससे क्षेत्रवासियों में खुशी का माहौल है। यह सड़क, जो आजमगढ़, मऊ और बलिया मार्ग को जोड़ती है, लंबे समय से जर्जर स्थिति में थी।
2019 से भारी वाहनों के कारण सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे बन गए थे, जिससे कई बार दुर्घटनाएँ हुईं।स्थानीय लोगों की लगातार मांग के बाद प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ए.के. शर्मा और विधायक रामविलास चौहान ने मिलकर इस सड़क के लिए ₹1.19 करोड़ की धनराशि स्वीकृत करवाई। टेंडर प्रक्रिया के बाद कार्यदायी संस्था ने निर्माण कार्य शुरू किया।
जनपद भ्रमण के दौरान मंत्री ए.के. शर्मा ने निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण किया और अधिकारियों को सड़क की गुणवत्ता पर ध्यान देने का निर्देश दिया। इसके बाद स्थानीय लोग जैसे संतोष राय, शैलेंद्र राय, ग्राम प्रधान संजय प्रजापति, त्रिलोकी यादव, राजबहादुर, सुमन राय, विवेकानंद और मनोज मौर्य सहित अन्य ग्रामीणों ने सड़क के निर्माण को लेकर खुशी जताई। उनका मानना है कि इस सड़क के बनने से लोगों को धूल और खराब रास्तों से राहत मिलेगी।