वाराणसी
घायल पति को न्याय दिलाने एंबुलेंस से पुलिस ऑफिस पहुंची पत्नी

अपर पुलिस आयुक्त ने चेतगंज पुलिस को लगाई फटकार, जांच के निर्देश
वाराणसी में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां मारपीट में गंभीर रूप से घायल पति को न्याय दिलाने के लिए पत्नी एंबुलेंस से पुलिस ऑफिस पहुंची। पीड़ित महिला अंजलि ने आरोप लगाया कि होली के अगले दिन उनके पति तिलकन कुमार पर पड़ोसियों ने पुरानी रंजिश के कारण हमला किया। लाठी-डंडों से पीटकर गंभीर रूप से घायल करने के बावजूद चेतगंज पुलिस ने उनके पति के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज कर लिया।
पीड़िता ने अपर पुलिस आयुक्त अपराध राजेश कुमार सिंह से मिलकर अपनी व्यथा सुनाई। इस पर पुलिस आयुक्त ने चेतगंज थाने के इंस्पेक्टर को फटकार लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ जांच के निर्देश दिए।
क्या है पूरा मामला?
मजदूरी करने वाले तिलकन कुमार अपनी पत्नी अंजलि और दो बेटियों के साथ वाराणसी के छोटी मलदहिया पिपलानी कटरा में रहते हैं। 15 मार्च की रात पड़ोसी मोहित और उसके साथियों ने घर में घुसकर हमला किया। हमले में तिलकन गंभीर रूप से घायल हो गए।
जब पीड़ित परिवार न्याय की उम्मीद में थाने पहुंचा, तो हमलावर पहले से ही वहां मौजूद थे। चेतगंज पुलिस ने पीड़िता की बात सुने बिना ही तिलकन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। घायल पति की बिगड़ती हालत के कारण अंजलि उन्हें एंबुलेंस से पुलिस ऑफिस लेकर पहुंची, जहां उन्होंने न्याय की गुहार लगाई।
अपर पुलिस आयुक्त ने दिए जांच के निर्देश
पीड़िता की शिकायत सुनने के बाद अपर पुलिस आयुक्त अपराध ने मामले की गंभीरता को समझते हुए चेतगंज पुलिस को फटकार लगाई और आरोपियों के खिलाफ निष्पक्ष जांच और कार्रवाई करने का निर्देश दिया।