गाजीपुर
शांतिकुंज की ब्रह्म बहनों ने कराया विधिवत यज्ञ, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

सैदपुर (गाजीपुर)। नारायणपुर ककरही ब्लॉक के काली माता मंदिर प्रांगण में आयोजित चार दिवसीय गायत्री महायज्ञ के दूसरे दिन भक्तिमय माहौल में विशेष कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें 33 कोटि देवी-देवताओं और पंचवेदी का पूजन विधिवत रूप से संपन्न हुआ।
हरिद्वार के शांतिकुंज से आई ब्रह्म बहनों की टोली ने पूरे विधि-विधान से यज्ञ संपन्न कराया। मुख्य रूप से वर्षा ठाकुर, नीरू साहू, अनीता वार्कर, द्रौपदी सौरी और सुषमा पवार की उपस्थिति ने कार्यक्रम में भक्ति का माहौल बना दिया। यज्ञ में श्रद्धालु भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी और प्रमुख जजमानों ने इस धार्मिक अनुष्ठान का लाभ उठाया।
यज्ञ के उपरांत आयोजन समिति द्वारा प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई, जिससे भक्तजन प्रसाद पाकर आनंदित हो गए। संध्या काल में शांतिकुंज की बहनों द्वारा भजन-संकीर्तन का आयोजन किया गया, जिसने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।
कार्यक्रम में वर्षा ठाकुर ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में गायत्री मंत्र के महत्व और जीवन में संस्कारों को अपनाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उनके विचारों ने उपस्थित भक्तजनों को एक सच्चे और सार्थक जीवन जीने की प्रेरणा दी।
इस महायज्ञ के सफल आयोजन में स्थानीय ग्रामवासियों ने सक्रिय सहयोग दिया। प्रमुख सहयोगियों में जयप्रकाश पांडे, ललित मोहन पांडे, विनय श्रीवास्तव, डॉ. इंद्रजीत पांडे, सुनील यादव और बलमाइंडर यादव ने विशेष भूमिका निभाई।
आयोजन समिति के अनुसार, महायज्ञ का समापन शनिवार को भव्य भंडारे के साथ होगा, जिसमें सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया जाएगा। इस धार्मिक अनुष्ठान को लेकर क्षेत्र में उत्साह और भक्ति की लहर देखी जा रही है।