मिर्ज़ापुर
मिर्जापुर में तम्बाकू नियंत्रण अभियान शुरू, युवाओं को नशे से बचाने की पहल

मिर्जापुर। तम्बाकू नियंत्रण अभियान के अंतर्गत बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) कार्यालय में हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गई। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सी.एल. वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिवर्ष 12 मार्च को ‘नो स्मोकिंग डे’ मनाया जाता है, लेकिन विभागीय व्यस्तता के कारण इस बार अभियान दो दिन बाद शुरू किया गया है। जनपद में यह अभियान 30 मार्च तक चलेगा, जिसमें लोगों को तम्बाकू छोड़ने के लिए जागरूक और प्रेरित किया जाएगा।
अभियान की शुरुआत एडीजे विनय आर्या ने हस्ताक्षर कर की। इस दौरान अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मुकेश ने बताया कि पूरे जनपद में युवाओं पर केंद्रित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन गतिविधियों में वेबिनार, प्रशिक्षण, एफजीडी, शपथ ग्रहण समारोह, गोष्ठी और ‘वॉक फॉर नो टोबैको’ जैसे आयोजन शामिल होंगे।
इस अवसर पर तम्बाकू निषेध परामर्शदाता डॉ. राजेश यादव, अपर शोध अधिकारी सत्यम और आशीष के साथ अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अनिल ओझा भी उपस्थित रहे। इस अभियान का उद्देश्य तम्बाकू के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और लोगों को इसके सेवन से दूर रहने के लिए प्रोत्साहित करना है।