वाराणसी
राहुल गांधी के खिलाफ निगरानी अर्जी पर सुनवाई टली

वाराणसी। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ लंबित निगरानी अर्जी पर विशेष न्यायाधीश (एमपी/एमएलए कोर्ट) की अदालत में सोमवार को सुनवाई टल गई। राहुल गांधी की ओर से उनके अधिवक्ता अनुज यादव ने वकालतनामा दाखिल कर जवाब दाखिल करने के लिए नई तिथि की मांग की, जिसे अदालत ने स्वीकार करते हुए अगली सुनवाई की तिथि 14 अप्रैल निर्धारित की है।
सितंबर 2024 में अमेरिका यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने भारत में सिखों की स्थिति को लेकर बयान दिया था। इस बयान को तिलमापुर सारनाथ के निवासी नागेश्वर मिश्र ने भड़काऊ बताते हुए देश में गृह युद्ध भड़काने की साजिश करार दिया और न्यायिक मजिस्ट्रेट (द्वितीय) की अदालत में वाद दाखिल किया था।
मामले की सुनवाई के बाद न्यायालय ने वाद को खारिज कर दिया था, जिसके खिलाफ वादी ने सत्र न्यायालय में निगरानी अर्जी दाखिल की है। अब इस अर्जी पर अगली सुनवाई 14 अप्रैल को होगी।