Connect with us

वाराणसी

सिगरा में पकड़े गये लूटपाट के तीन आरोपी

Published

on

वाराणसी। पुलिस आयुक्त द्वारा अपराध और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के तहत, पुलिस उपायुक्त काशी जोन, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन, और सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज के नेतृत्व में थाना सिगरा पुलिस ने मु0अ0स0- 0082/2025 धारा 309(6) बी0एन0एस0 के तहत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।

आरोपियों में 31 वर्षीय राहुल सुधवानी, 25 वर्षीय लहमान्शु राय और 32 वर्षीय विशालजीत चक्रवती शामिल हैं, जो थाना सिगरा क्षेत्र से गिरफ्तार किए गए।मामला इस प्रकार है: वादी द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार, 15 मार्च 2025 की शाम को, वादी ने कैंट से मुगलसराय जाने के लिए ऑटो में सवार हुए थे।

रास्ते में दो व्यक्तियों ने उन्हें बीच में बैठा लिया और चौकाघाट पहुंचने पर उन्होंने ऑटो को ओवरटेक किया। इसके बाद उन लोगों ने वादी को जबरदस्ती ऑटो से उतारकर मारपीट की और 10,000 रुपये और मोबाइल फोन लूट लिए फिर वादी को पास के एक स्थान पर फेंककर आरोपी फरार हो गए। वादी ने थाना सिगरा में मुकदमा दर्ज कराया।पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे ऑटो से एक व्यक्ति को बैठाकर ले जा रहे थे।

रास्ते में उन्होंने योजना बनाकर उस व्यक्ति से शराब पीने के लिए 10,000 रुपये, मोबाइल फोन और जरूरी कागजात लूट लिए थे। इसके बाद आरोपियों ने आपस में रकम बांट लिया, जबकि बैग और कागजात को कहीं छिपा दिया था। उनके द्वारा लूटी गई राशि में से कुछ रुपये पुलिस ने बरामद कर लिए हैं। सभी आरोपी अब गिरफ्त में हैं और आगे की जांच की जा रही है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa