चन्दौली
झोलाछाप डॉक्टरों पर स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, दो क्लीनिक सील

धानापुर (चंदौली) जयदेश। स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को झोलाछाप चिकित्सकों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए दो अवैध क्लीनिक को सील कर दिया। इस कार्रवाई से क्षेत्र के अवैध रूप से संचालित क्लीनिकों में हड़कंप मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुछ स्थानीय नागरिकों ने आईजीआरएस पोर्टल (इंटीग्रेटेड ग्रेवांस रीड्रेसल सिस्टम) के माध्यम से झोलाछाप चिकित्सकों की शिकायत की थी। इस शिकायत को जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे ने गंभीरता से लेते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) युगल किशोर राय को जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
निर्देश के अनुपालन में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने धानापुर ब्लॉक के पास स्थित इंदिरा क्लीनिक और मालती क्लीनिक का औचक निरीक्षण किया। जांच के दौरान दोनों क्लीनिक के संचालकों के पास मरीजों का इलाज करने का कोई वैध प्रमाण पत्र नहीं मिला। इसके बाद विभाग ने दोनों अवैध रूप से संचालित क्लीनिकों को तुरंत सील कर दिया।
स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों में खलबली मच गई है। सीएमओ कार्यालय के डॉ. रमेश प्रसाद ने बताया कि अवैध रूप से चिकित्सा कार्य करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने आमजन से भी अपील की कि किसी भी अमान्यता प्राप्त चिकित्सक के पास इलाज न कराएं, इससे उनके स्वास्थ्य पर गंभीर खतरा हो सकता है।
स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से सरकारी अस्पतालों में ही इलाज कराने की अपील की है। विभाग ने चेतावनी दी कि अवैध क्लीनिकों की सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। आगामी दिनों में अन्य अवैध क्लीनिकों की भी जांच की जाएगी।