गाजीपुर
जय मां काली वॉलीबॉल प्रतियोगिता में गोहपुर की टीम ने मऊ को हराया
गाजीपुर। जिले के नंदगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत डिलिया में आयोजित जय मां काली वॉलीबॉल प्रतियोगिता में यादव महासभा के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने दोनों टीमों से परिचय प्राप्त कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
मुख्य अतिथि सुजीत यादव ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल से न केवल शरीर स्वस्थ रहता है, बल्कि कई बीमारियों से भी बचाव होता है। उन्होंने खिलाड़ियों को अनुशासन और खेल भावना के साथ खेलने की सलाह दी।
प्रतियोगिता में मऊ और गोहपुर के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ, जिसमें गोहपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। विजेता टीम को यादव महासभा के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव द्वारा 2100 रुपये का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया।
इस कार्यक्रम में रमेश यादव, धीरेन्द्र कुमार धिरू, हरिकेश यादव, मुरत यादव, बालिस्टर यादव, अजय यादव, संजय यादव और जिला पंचायत सदस्य पारस यादव के प्रतिनिधि राहुल जरगो सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।