चन्दौली
त्योहारों को लेकर चंदौली पुलिस चौकस, पीस कमेटी की बैठक संपन्न
अराजक तत्वों पर रहेगी पैनी नजर, सुरक्षित और शांतिपूर्ण त्योहार के लिए चंदौली पुलिस अलर्ट
चंदौली (जयदेश)। होलिका दहन, होली और रमजान के मद्देनजर जनपद चंदौली में पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई।
मंगलवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्षिका सिंह और क्षेत्राधिकारी सदर राजेश कुमार राय की उपस्थिति में थाना सैयदराजा, थाना चंदौली सहित जनपद के सभी थानों में यह बैठक संपन्न हुई। बैठक में विभिन्न धर्मगुरुओं, संभ्रांत नागरिकों, डीजे संचालकों, नगर पंचायत व विद्युत विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों ने भाग लिया।
बैठक के दौरान सभी से आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की गई। साथ ही, किसी भी प्रकार की अराजक गतिविधियों पर नजर रखने और प्रशासन को सहयोग देने का अनुरोध किया गया।
पुलिस अधिकारियों को भी सख्त निर्देश दिए गए कि वे सतर्क दृष्टि बनाए रखें और सुनिश्चित करें कि सभी पर्व सुरक्षित और शांति पूर्वक संपन्न हों।