मिर्ज़ापुर
“जनता से जुड़ी लापरवाही बर्दाश्त नहीं” : श्यामसुंदर केशरी
सफाई और राजस्व वसूली पर नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने दिए कड़े निर्देश
मिर्जापुर। नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने प्रधान कार्यालय में सफाई निरीक्षकों, सफाई नायकों, कर विभाग के अधिकारियों और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के साथ अहम बैठक की। इस दौरान उन्होंने वार्डों में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने और जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।
नपाध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि किसी भी वार्ड में सफाई को लेकर कोई शिकायत मिली या निरीक्षण के दौरान अव्यवस्था पाई गई तो संबंधित अधिकारी पर कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को निर्देश दिया कि जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए आने वाली जनता को सही जानकारी देकर जल्द से जल्द प्रमाण पत्र जारी किए जाएं।
कर विभाग के अधिकारियों को मार्च में राजस्व वसूली के लक्ष्य को पूरा करने के लिए अधिक से अधिक प्रयास करने को कहा गया। इसके साथ ही स्वच्छ सर्वेक्षण में मिर्जापुर की रैंकिंग सुधारने के लिए स्थानीय नागरिकों से सिटीजन फीडबैक प्राप्त करने पर भी जोर दिया गया।
बैठक में अधिशासी अधिकारी जी. लाल, कर निर्धारण अधिकारी अरविंद यादव, कर अधीक्षक सरदेंदु सिंह, सफाई निरीक्षक, सफाई नायक और राजस्व निरीक्षक सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।