चन्दौली
“रक्तदान करने से बचायी जा सकती है किसी जरूरतमंद की जान” : निखिल टी. फुंडे
चंदौली (जयदेश)। भारतीय रेड क्रास सोसाइटी की ओर से विशेष अभियान माह के अनुपालन में डा. हिमा बिंदु नायक महासचिव, जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे, सीएओ डा. युगल किशोर राय उपाध्यक्ष भारतीय रेड क्रास सोसाइटी के नेतृत्व में स्वैच्छिक रक्त दान शिविर का आयोजन गुरूवार को बाबू तुफानी सिंह महाविद्यालय फत्तेपुर मझवार में किया गया। इस दौरान 11 रक्तवीरों ने रक्तदान किया।
इसमें अजय कुमार सिंह, अमरेश चंद्र सिंह, रवींद्र त्रिपाठी, आनंद सिंह, अमित कुमार सिंह, दिनेश सिंह, दिवाकर तिवारी, नामवर सिंह, अर्चना सिंह, राजेंद्र सिंह, संतोष कुमार यादव आदि शामिल रहे। रेड क्रास सोसाइटी के अजय कुमार सिंह सभापति, महेंद्र कुमार सिंह उपसभापति, डा. एसके यादव सचिव, आरसी शर्मा कोषाध्यक्ष, ओपी सिंह ने शिविर का समापन कराया।
जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने कहा कि रक्तदान करने से किसी जरूरतमंद को जीवनदान दिया जा सकता है। इसलिए प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान शिविर में हिस्सा लेकर किसी की मदद अवश्य करना चाहिए। वहीं, सीएमओ डा.युगल किशोर राय ने कहा कि रक्तदान करने से किसी प्रकार की हानि नहीं होती है। इससे रक्त कोशिकाएं स्वच्छ व मजबूत होती है। साथ ही रक्तदान से किसी की जिंदगी बचाई जा सकती है। उन्होंने सभी रक्तवीरों के कार्यो की सराहना की।