Uncategorized
होली-रमजान को लेकर प्रशासन सख्त, शांति समिति की बैठक में दिये दिशा-निर्देश

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में और पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ की मौजूदगी में जिला शांति समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि रमजान और होली को देखते हुए जिले में साफ-सफाई, पेयहोली-रमजान को लेकर प्रशासन सख्त, शांति समिति की बैठक में दिया दिशा-निर्देशजल व्यवस्था और निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कर ली जाए।
नगर पालिका परिषद व नगर पंचायतों को निर्देश दिया गया कि अपने-अपने क्षेत्रों में मस्जिदों और ईदगाहों की सफाई के साथ-साथ चूने का छिड़काव और जरूरी व्यवस्थाएं पूरी कर लें।
होलिका दहन स्थलों के आसपास भी साफ-सफाई कराना अनिवार्य है।विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जहां कहीं भी जर्जर तार हों, उन्हें तत्काल बदला जाए और त्योहारों के दौरान बिजली आपूर्ति बिना रुकावट जारी रहे।
किसी भी समस्या के समाधान के लिए कंट्रोल रूम स्थापित कर स्टाफ की तैनाती सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि सीसीटीवी कैमरों की जांच कर लें और जो कैमरे खराब हैं, उन्हें तत्काल ठीक कराया जाए।
शांति समिति के सदस्यों की सहमति से यह तय किया गया कि होली के दिन दोपहर 12 बजे तक ही रंग खेलने की अनुमति होगी। जिलाधिकारी ने सभी जनपदवासियों को त्योहारों की शुभकामनाएं देते हुए अपील की कि आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ पर्व मनाएं और निर्धारित समय का पालन करें।
खाद्य विभाग को निर्देश दिया गया कि त्योहारों के मद्देनजर दूध, खोया और अन्य खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर जांच कराएं और मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। इस संबंध में एक विशेष समिति बनाकर कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए गए।सभी उप जिलाधिकारियों और क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपनी-अपनी तहसीलों में शांति समिति की बैठक जरूर आयोजित करें।
त्योहार रजिस्टर का अवलोकन कर लें और यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी नई परंपरा की शुरुआत न हो। सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की भ्रामक खबरें फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जौनपुर की गंगा-जमुनी तहजीब पूरे प्रदेश में अपनी पहचान रखती है, इसे बरकरार रखते हुए सभी त्योहार सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाएं।
माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सौरभ कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान, अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह, उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी समेत शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे।