मऊ
घोसी तहसील में 7 मार्च को होगी ‘संभव जनसुनवाई’ कार्यक्रम
मऊ। बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर है कि अब उन्हें अपनी समस्याओं के समाधान के लिए इधर-उधर भटकने की आवश्यकता नहीं होगी। उनकी शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने के लिए 7 मार्च को घोसी तहसील सभागार में ‘संभव जनसुनवाई’ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में उपभोक्ताओं की बिजली संबंधी समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जाएगा।
इस जनसुनवाई में ऊर्जा मंत्री कार्यालय शक्ति भवन लखनऊ से जुड़े विशेष कार्याधिकारी और सहायक अभियंता मुकेश सिंह समेत बिजली विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा, अधीक्षण अभियंता मऊ, अधिशासी अभियंता श्रीप्रकाश, उपखंड अधिकारी मंगला प्रसाद श्रीवास्तव, अवर अभियंता माजिद और अन्य कर्मचारी भी इस कार्यक्रम का हिस्सा होंगे।
बिजली विभाग ने घोसी तहसील के सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे इस जनसुनवाई में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपनी शिकायतें दर्ज कराएं, ताकि बिना किसी परेशानी के उन्हें समाधान प्राप्त हो सके।