मिर्ज़ापुर
“सोलर पैनल लगाने से मिलेगी बिजली बिल से राहत” : राजीव सिंह
मिर्जापुर। नगर पालिका प्रधान कार्यालय में आयोजित बैठक में नेडा के परियोजना अधिकारी राजीव सिंह ने सभासदों, पालिका अधिकारियों और कर्मचारियों को पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के व्यक्तिगत और प्राकृतिक लाभों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सोलर पैनल लगाने से बिजली बिल से राहत मिलेगी और घरों में सौर ऊर्जा से रोशनी होगी।
इस योजना के तहत केंद्र और राज्य सरकार द्वारा 1,08,000 तक की सब्सिडी दी जा रही है। कर निर्धारण अधिकारी अरविंद यादव ने कहा कि सूर्य की रोशनी से सोलर पैनल के जरिए घरों को जगमगाने का यह बेहतरीन अवसर है। इच्छुक नागरिक अपने नजदीकी कैंप में जाकर बिजली बिल नंबर और मोबाइल नंबर के साथ रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
मंगलवार को विंध्याचल में 30 लोगों ने योजना का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया। अगले दिन चेतगंज वार्ड के इमामबाड़ा पानी टंकी और यूसुफ इमाम स्कूल में कैंप आयोजित किया जाएगा। कैंप में कर समाहर्ता भी मौजूद रहेंगे, जिससे नागरिक अपने बकाया कर का भुगतान भी कर सकते हैं।
बैठक में सभासद राम यादव, ऋषभ जायसवाल, अजय मोदनवाल, कमलेश मौर्या, शरद सरोज, धीरज सोनकर, श्री किशन कसेरा, सत्यनारायण जायसवाल, रूपेश यादव, रमन सिंह, राजकुमार दुबे सहित नगर पालिका के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।