गाजीपुर
डॉक्टरों की देखरेख में सफल हुआ हिप रिप्लेसमेंट
गाजीपुर में चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार, आर एस हॉस्पिटल बना नया केंद्र
गाजीपुर के देवा दुल्लहपुर स्थित आर एस हॉस्पिटल (मां इसरावती एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित) ने टोटल हिप रिप्लेसमेंट (कूल्हा प्रत्यारोपण) कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है।
वरिष्ठ हड्डी रोग सर्जन डॉ. अभिषेक गुप्ता (MBBS, MS – ऑर्थोपेडिक सर्जन) और उनकी मेडिकल टीम ने यह जटिल सर्जरी सफलतापूर्वक पूरी की। उन्होंने बताया कि टोटल हिप ऑर्थोप्लास्टी कूल्हे के जोड़ की समस्याओं से पीड़ित मरीजों के लिए बेहद कारगर तकनीक है, जिससे दर्द में राहत मिलती है और गतिशीलता में सुधार होता है।
अस्पताल के प्रबंध निदेशक डॉ. राजेश कुमार पांडे ने कहा कि अब हीप रिप्लेसमेंट और घुटना प्रत्यारोपण जैसी उन्नत सर्जरी के लिए मरीजों को शहर जाने की जरूरत नहीं है। आर एस हॉस्पिटल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम यह सुविधा उपलब्ध करा रही है।
वरिष्ठ डॉक्टर साधना तिवारी ने इस उपलब्धि को क्षेत्र के लिए गर्व की बात बताते हुए कहा कि ग्रामीण इलाकों में भी अब उन्नत चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हो रही हैं। वहीं, डॉ. आनंद कुमार पटेल ने बताया कि जल्द ही अस्पताल में और भी चिकित्सा विभागों की शुरुआत की जाएगी।
इस ऐतिहासिक उपलब्धि के मौके पर डॉ. कोपल गुप्ता, डॉ. जे.पी., डॉ. पी.डी., विकास, रजनीश, विवेक, विशाल, अजय, इंदु सहित पूरा अस्पताल स्टाफ उपस्थित रहा।