वाराणसी
जीरो पावर्टी योजना की वर्चुअल समीक्षा
परिवारों का होगा भौतिक सत्यापन
वाराणसी। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सरकार की महत्वपूर्ण योजना जीरो पावर्टी की वर्चुअल समीक्षा की गई, जिसमें सभी खंड विकास अधिकारी, एडियो पंचायत, एडियो आईएसबी सहित ग्राम पंचायतों के सभी सचिव वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे।
समीक्षा के दौरान निर्देश दिया गया कि जीरो पावर्टी योजना के तहत चयनित सभी परिवारों का भौतिक सत्यापन सुनिश्चित किया जाए। साथ ही, जिन परिवारों को आवास, पेंशन, राशन कार्ड या आयुष्मान कार्ड का लाभ मिलना है, उनकी पूरी प्रक्रिया एक सप्ताह के भीतर पूरी कर लाभ उपलब्ध कराया जाए।
आवास प्लस 2024-25 के तहत निर्देश दिया गया कि शेष सर्वे कार्य 5 मार्च 2025 तक हर हाल में पूरा कर लिया जाए। 2024-25 के मुख्यमंत्री आवास योजना के निर्धारित लक्ष्यों को मार्च तक पूर्ण करना अनिवार्य होगा।
साथ ही, मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत प्राप्त 744 नवीन लक्ष्य के सापेक्ष आवास सॉफ्ट पर कमेटी जांच के बाद एक सप्ताह के भीतर प्रस्ताव अपलोड करने के निर्देश दिए गए।