शिक्षा
‘हण्डिया पीजी कॉलेज’ में नशा मुक्ति के खिलाफ चलाया गया जागरूकता अभियान
प्रयागराज। जनपद के हंडिया पी.जी. कॉलेज द्वारा गुरुवार को एक महत्वपूर्ण नशा मुक्ति जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ परंपरागत दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. विवेक पाण्डेय ने अध्यक्षता की।
अपने संबोधन में प्रो. विवेक पाण्डेय ने कहा कि वर्तमान में विश्व के अधिकांश समाज नशे की चपेट में आ रहे हैं, जिससे युवा पीढ़ी पर विशेष रूप से नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने युवाओं को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए इससे दूर रहने की अपील की और इस तरह के जागरूकता कार्यक्रमों के नियमित आयोजन पर बल दिया।
कार्यक्रम के संयोजक डॉ. शैलेन्द्र कुमार यादव ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि “नशाखोरी से दूरी ही जीवन के सर्वोत्कृष्ट मूल्यों की प्राप्ति का मार्ग है।” उन्होंने सभी उपस्थित छात्रों से नशामुक्ति का संकल्प भी दिलाया, जिससे कार्यक्रम की सार्थकता सिद्ध हुई।
कार्यक्रम में महाविद्यालय की विभिन्न यूनिट्स जैसे N.S.S., N.C.C., रोवर्स और रेंजर्स के छात्र-छात्राओं सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त, महाविद्यालय के अनेक प्राध्यापक भी कार्यक्रम में शामिल हुए, जिनमें प्रो. नीलम सिंह, प्रो. मुन्ना सिंह, डॉ. क्रान्ति कुमार सिंह, डॉ. चन्द्र भूषण दूबे, डॉ. शम्भू नाथ पाठक, डॉ. शिवशंकर, डॉ. विवेक मिश्रा, डॉ. रजनीश चतुर्वेदी, डॉ. संदीप अग्रवाल प्रमुख थे।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. सोमेश नारायण सिंह ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ. रतन्जय कुमार सिंह द्वारा प्रस्तुत किया गया।
इस अभियान के माध्यम से महाविद्यालय का उद्देश्य युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराना और उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है। ऐसे कार्यक्रम समाज में नशामुक्ति की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकते हैं।