गाजीपुर
नन्दगंज में शिवरात्रि पर धूमधाम से निकली शिव बारात
गाजीपुर के नन्दगंज में महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव भक्तों ने धूमधाम से भगवान भोलेनाथ की भव्य बारात निकाली। बिजली की लाइटों और झालरों से सजे रथ पर भगवान शिव दूल्हे के रूप में विराजमान थे और मंद-मंद मुस्कुरा रहे थे। शादियाबाद मोड़ से शुरू हुई इस शिव बारात में श्रद्धालु गाजा बाजा और डीजे की धुन पर झूमते नजर आए।
शिव बारात जब पुरानी सब्जी मंडी, चोचकपुर तिराहा होते हुए संकट मोचन मंदिर पहुंची, तो भक्तों ने जमकर अबीर-गुलाल उड़ाया और ठंडई का आनंद लिया। यहां कुछ देर रुकने के बाद बारात थाना और माहेश्वरी मंदिर होते हुए स्टेशन चौराहा से पारस गली पहुंची, जहां महिलाओं ने शिव आरती उतारी और भक्तिभाव से महादेव के गीत गाए।
इस दौरान दूल्हे के रूप में सजा युवक साक्षात भोलेनाथ की प्रतिमूर्ति लग रहा था, जिसे देखकर श्रद्धालु भावविभोर हो गए। पूरे नगर में शिव बारात का भव्य स्वागत हुआ, आतिशबाजी से माहौल रोशन हो उठा और हर ओर “हर-हर महादेव” के जयकारे गूंजते रहे।