वाराणसी
महाशिवरात्रि पर काशी पहुंचीं रवीना टंडन, परिवार संग किये बाबा विश्वनाथ के दर्शन
वाराणसी। बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर अपने परिवार के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किए। बुधवार को उन्होंने अपनी बेटी राशा थडानी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मंगला आरती में भाग लिया। इस दौरान मंदिर परिसर भक्तों की आस्था से ओतप्रोत नजर आया।
मंदिर दर्शन के बाद रवीना टंडन ने मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा समेत अन्य अधिकारियों से भी मुलाकात की। इस आध्यात्मिक यात्रा ने उनके प्रशंसकों और श्रद्धालुओं के बीच उत्साह बढ़ा दिया। बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने के बाद उन्होंने काशी की आध्यात्मिकता की प्रशंसा की और अपनी इस यात्रा को अविस्मरणीय बताया। इससे पहले उन्होंने महाकुंभ जाकर त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई थी।
Continue Reading