चन्दौली
बीएसएनएल ऑफिस से डेढ़ लाख की कॉपर केबल चोरी, पुलिस की गश्ती पर उठे सवाल
चंदौली। जनपद के सकलडीहा कस्बे में स्थित बीएसएनएल ऑफिस में चोरों ने बड़ी चोरी को अंजाम दिया। सोमवार रात अज्ञात चोर मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुसे और स्टोर रूम से करीब 1,40,000 रुपये की कॉपर केबल चुरा ले गए। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
बीएसएनएल ऑफिस के एसडीओ सेवानंद मौर्या ने बताया कि रात में ऑफिस में कोई कर्मचारी या गार्ड नहीं रहता, जिसका फायदा उठाकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। सुबह जब वे ऑफिस पहुंचे तो स्टोर रूम का ताला टूटा मिला और भारी मात्रा में केबल गायब था। उन्होंने तुरंत 112 नंबर पर सूचना दी और कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। हालांकि, इस वारदात ने कोतवाली पुलिस की रात्रि गश्त पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर पुलिस की पेट्रोलिंग सही तरीके से हो रही होती, तो इतनी बड़ी चोरी नहीं हो पाती। अब देखना यह है कि पुलिस कितनी जल्दी चोरों तक पहुंचती है और इस मामले का समाधान करती है।