Connect with us

वाराणसी

6 नवम्बर को विशेष अभियान के तहत समस्त बीएलओ सम्बंधित बूथों पर प्रातः 10 बजे से मतदाता सूची के साथ मौजूद रहेंगे, मतदाता अपने नाम चेक कर सकते हैं साथ ही नये मतदाता अपने नाम जुड़वाने हेतु फार्म भर सकेंगे

Published

on

रिपोर्ट – मनोकामना सिंह

वाराणसी। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2022 के अंतर्गत 01 नवंबर 2022 से 07 नवम्बर 2022 तक प्रकाशित निर्वाचक नामावली का निरीक्षण एवं दावे आपत्तियां प्राप्त करने का कार्य जारी है।
पुनरीक्षण कार्य में तैनात बीएलओ एक नवम्बर से घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन कर रहे हैं लेकिन राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा शिकायत की गयी कि बीएलओ घर-घर नहीं जा रहे हैं जिस पर
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा द्वारा समस्त बीएलओ को आगाह किया गया कि कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी पुनरीक्षण कार्य समय से पूरा किया जाय । उन्होंने निर्देशित किया कि दिनांक 06 नवम्बर 2022 को विशेष अभियान चलाया जाय। इस अभियान के तहत समस्त बीएलओ अपने अपने आवंटित मतदान स्थलों पर मतदाता सूची के साथ पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 5:00 बजे तक उपस्थित रह कर परिवर्धन/संशोधन/अपमार्जन सम्बंधित निर्धारित प्रारूप पर दावे/आपत्तियां प्राप्त करेंगे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa