वाराणसी
वाराणसी में मिले 520 कोरोना पॉजिटिव मरीज ,4 हजार से ज्यादा हुए संक्रमित मरीज संख्या
वाराणसी। जनपद में 500 से ऊपर संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग टेस्टिंग, ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट पर जोर दे रहा है। जनपद में कोविड संक्रमण की पॉजिटिविटी रेट लगातार 10 के ऊपर चल रही है। उत्तर प्रदेश में 24 घण्टे में 15795 नए मरीज मिले तो वहीं 5031 लोग स्वस्थ्य हुए। पूरे प्रदेश के एक्टिव केस 95148 है।
शनिवार को जारी वाराणसी स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार 5097 लोगों के सैम्पल में 520 मरीज कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके साथ ही अब जनपद में सक्रिय मरीजों की संख्या 4076 हो गई है। वहीं 106 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने पॉजिटिव पाए गए मरीज को होम आइसोलेट कर इलाज शुरु कर दिया है। साथ ही साथ इनकी कांट्रेक्ट ट्रेसिंग भी चेक की जा रही है। मरीज के परिजनों का भी सैम्पल जांच के लिए भेजा गया है।