पूर्वांचल
50 मोस्ट वांटेड की तलाश में जुटी जौनपुर पुलिस

लाखों के इनामी बदमाशों पर शिकंजा तेज
जौनपुर। जिले की पुलिस इन दिनों 50 मोस्ट वांटेड अपराधियों की तलाश में जुटी है, जिन पर पांच हजार से लेकर एक लाख रुपये तक के इनाम घोषित हैं। ये शातिर अपराधी पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बने हुए हैं। उनकी धर-पकड़ के लिए दबिश तेज कर दी गई है।
पुलिस की सूची में सबसे अधिक इनाम एक लाख रुपये का है, जो हत्या के आरोपी नीरज यादव उर्फ मोनू पर घोषित है। इसके अलावा 25 हजार के 40, 10 हजार के चार और पांच हजार के पांच अपराधी इस सूची में शामिल हैं।
मोस्ट वांटेड की सूची और इनाम
- नीरज यादव उर्फ मोनू (कलवारी): हत्या का आरोपी, 1 लाख रुपये का इनाम।
- जुबैर उर्फ सुनील (बिनौरा, कन्नौज): गैंगस्टर एक्ट का आरोपी, 25 हजार का इनाम।
- सैदाब उर्फ सद्दाम (मकनपुर, कानपुर): गैंगस्टर एक्ट, 25 हजार का इनाम।
- सलमान कुरैशी (सदरुद्दीनपुर, बक्शा): गोकशी का आरोपी, 25 हजार का इनाम।
- लक्ष्मण (छेउरी, कैमूर, बिहार): गैंगस्टर एक्ट, 25 हजार का इनाम।
- दीपक पासवान (नुआव, कैमूर, बिहार): गैंगस्टर एक्ट, 25 हजार का इनाम।
- जयदीप गायकवाड़ (ओझोवाडी, सोलापुर, महाराष्ट्र): हत्या का आरोपी, 25 हजार का इनाम।
- प्रदीप कुमार राय (गोडउर, गाजीपुर): गैंगस्टर एक्ट, 25 हजार का इनाम।
- आजाद निषाद (आलमगीर, सरायख्वाजा): हत्या का आरोपी, 25 हजार का इनाम।
- आजाद सिंह उर्फ श्रीराम (सुंगुलपुर, जफराबाद): गैंगस्टर एक्ट, 25 हजार का इनाम।
दबिशें तेज, जल्द गिरफ्तारी का दावा
इन अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है। जिले के विभिन्न थानों की टीमें अपनी-अपनी सूची के आधार पर छापेमारी कर रही हैं। अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही बड़े इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।