वाराणसी
3.75 लाख की जमीन दी मुफ्त में, वीडीए ने किया सम्मानित
वाराणसी। सड़क चौड़ीकरण में सहयोग की मिसाल पेश करते हुए लालपुर निवासी लोकनाथ पटेल ने 3.75 लाख रुपये कीमत की अपनी निजी जमीन विकास प्राधिकरण (वीडीए) को निशुल्क दे दी। जनहित में इस अद्वितीय योगदान के लिए शुक्रवार को वीडीए कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने उन्हें सम्मानित किया।
लोकनाथ पटेल, जो एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखते हैं। शिवनगर जाने वाले मुख्य मार्ग के चौड़ीकरण में बाधा बन रही अपनी 100 फीट लंबी और 5 फीट चौड़ी जमीन को वीडीए को सौंप दिया। इस जमीन पर दुकान, टॉयलेट और चाहरदीवारी बनी हुई थी जो विकास कार्य में अड़चन पैदा कर रही थी।वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने कहा “जनहित में श्री पटेल का यह कदम प्रशंसनीय है।
उनकी जमीन से शिवनगर मार्ग का चौड़ीकरण होगा जिससे क्षेत्र के विकास कार्यों में तेजी आएगी।”इससे पहले वीडीए के अपर सचिव डॉ. गुडाकेश शर्मा और योजना सलाहकार प्रभाकर पांडेय ने लोकनाथ पटेल से बातचीत की। सहमति बनने के बाद उन्होंने अपनी जमीन नि:शुल्क देने का फैसला किया।