वाराणसी
25 हजार घूस लेते मडौली चौकी इंचार्ज गिरफ्तार
वाराणसी । एंटी करप्शन की टीम ने शनिवार को अपरान्ह मंडुआडीह थाना क्षेत्र के मडौली चौकी इंचार्ज अजय कुमार यादव को 25 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार दरोगा के विरुद्ध मंडुआडीह थाने में विधिक कार्यवाही की गई ।
बताया जाता है कि भेलूपुर ककरमत्ता निवासी किशन चंद खन्ना ने मंडुआडीह थाने में मुकदमा अपराध संख्या 180/ 23 धारा 419, 20 के तहत दर्ज कराया है ।। इस मामले की विवेचना मडौली चौकी प्रभारी अजय कुमार यादव कर रहे हैं । विवेचना में मुकदमा वादी से मुकदमा मजबूत करने के उद्देश्य से धारा 467, 468 व 471 आईपीसी बढ़ाने के लिए अजय कुमार यादव 25000 हजार की मांग करने लगे । जिस पर किशन चंद खन्ना ने भ्रष्टाचार अनुसंधान निवारण संगठन की टीम से संपर्क किया । इसके बाद योजनाबद्ध तरीके से एंटी करप्शन की टीम ने शनिवार को अपरान्ह मड़ौली चौकी से चौकी इंचार्ज अजय कुमार यादव को 25000 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया । दरोगा को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी शैलेंद्र कुमार राय, आरक्षी वीरेंद्र प्रताप इत्यादि शामिल रहे ।
