Connect with us

मऊ

25 हजार का खोया मोबाइल मिला, साइबर टीम ने मालिक को किया सुपुर्द

Published

on

मऊ। जनपद के थाना घोसी क्षेत्र में साइबर टीम ने एक खोया हुआ मोबाइल फोन बरामद कर उसके असली मालिक को सौंप दिया। पुलिस अधीक्षक मऊ के निर्देशन में अपराध और गुमशुदा वस्तुओं की तलाश के अभियान के अंतर्गत यह कार्रवाई की गई।

थाना घोसी में दर्ज एक मोबाइल गुमशुदगी मामले में सीईआईआर पोर्टल की मदद से करीब 25,000 रुपये कीमत का विवो कंपनी का मोबाइल फोन बरामद किया गया।यह मोबाइल अविनाश यादव पुत्र रामाशीष यादव निवासी मिलजुमिला, थाना घोसी का था, जिन्होंने मोबाइल खोने की सूचना पुलिस को दी थी।

बरामदगी के बाद मोबाइल को सही सलामत उनके हवाले कर दिया गया। अविनाश यादव ने थाना घोसी की साइबर टीम के प्रति आभार जताया और उनके कार्य की सराहना की। इस पूरी कार्रवाई में साइबर टीम की सक्रियता और तकनीकी दक्षता की अहम भूमिका रही।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa