अपराध
25 लाख लूटकांड में शामिल बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़, पांच गिरफ्तार

यूपी के भदोही जिले के सर्राफा व्यवसायी के साथ हुए लूटकांड मामले में मंगलवार की मध्य रात्रि जिले में गोलियां तड़तड़ाई। बदमाशों के साथ पुलिस की हुई मुठभेड़ के बाद लूटकांड में शामिल पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गोपीगंज कोतवाली के नथईपुर गांव के पास पुलिस व क्राइम ब्रांच और बदमाशों के बीच हुए मुठभेड़ में तीन बदमाश घायल हुए। घायल बदमाशों के साथ पांच आरोपी गिरफ्तार किए गए। पुलिस ने उनके पास से आभूषण का बैग, तमंचा और दो बाइक बरामद किया।
पुलिस की मुठभेड़ के बाद दीपक सरोज, गोविंद पांडेय, गोविंदा गौतम, उमेश पाल और आदर्श विश्वकर्मा गिरफ्तार हुए हैं। जिसमें दीपक, गोविंद और गोविंदा पुलिस की जवाबी फायरिंग में घायल हुए हैं। जिनका जिला अस्पताल में उपचार किया गया।
जानकारी के अनुसार, गोपीगंज कोतवाली के धनीपुर गांव के पास बीते आठ जुलाई को बदमाशों ने धनीपुर निवासी विकास सोनी की कनपटी पर बंदूक सटाकर आभूषण से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। घटना की जानकारी होते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। पीड़ित विकास सोनी के अनुसार उसके बैग में 70 ग्राम सोना, 20 किलो चांदी और 70 हजार रुपये नगद थे। बैग में नकदी मिलाकर कुल 25 लाख के जेवर थे।
एएसपी डॉ. तेजबीर सिंह ने बताया कि, घटना के खुलासे के लिए एसपी डॉ. मीनाक्षी कात्यायन ने पांच टीमों का गठन किया, जो लगातार बदमाशों की तलाश में जुटी थी। मंगलवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि बदमाश लूट के माल को किसी दूसरे जनपद में बेचने की फिराक में हैं।
सूचना के बाद अलर्ट हुई गोपीगंज कोतवाली और क्राइम ब्रांच की टीम ने नथईपुर के पास घेराबंदी कर लिया। इस बीच दो बाइक पर सवार पांच बदमाशों को आता देख, पुलिस ने उन्हें रोकना चाहा, लेकिन बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में तीन बदमाश घायल हुए हैं। तीनों का उपचार कराया गया। गिरफ्तार पांचों बदमाशों के पास से दो बाइक, दो तमंचा और आभूषणों से भरा बैग बरामद हुआ है।