वाराणसी
155 लीटर देसी शराब को गड्ढा खोद वाकर किया गया विनष्टीकरण
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी| पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के कुशल निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी सदर वाराणसी ग्रामीण के कुशल नेतृत्व में थाना राजातालाब पुलिस द्वारा मंगलवार को शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में थाने मे पड़े पुराने मालों के विनष्टीकरण के सम्बन्ध में माननीय न्यायालय से आदेश प्राप्त कर तहसीलदार राजातालाब वाराणसी श्याम कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर अखिलेश राय व थानाध्यक्ष राजातालाब रामआशीष ,उ0नि0 नन्दलाल कुशवाहा व एच0एम0 राजेश कुमार के उपस्थिति में कुल 14 मुकदमें के माल देशी शराब कुल 155 लीटर कीमती लगभग 25,000 रूपये को एक गढ्ढा खोदवाकर उसमे डलवाकर नष्ट किया गया।
Continue Reading