वाराणसी
150 महिलाओं ने गंगाजल के साथ की बाबा विश्वनाथ की आराधना
काशी में निकली विशाल कलश यात्रा
वाराणसी। सेंटर फॉर सनातन रिसर्च और ट्राइडेंट सेवा समिति ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में “मां सती के 51 शक्ति पीठ एवं द्वादश ज्योतिर्लिंगों” का महा समागम शुक्रवार को एक भव्य कलश यात्रा के साथ आरंभ हुआ। दशाश्वमेध स्थित चितरंजन पार्क से शुरू हुई यह यात्रा गोदौलिया और बांसफाटक होते हुए श्री काशी विश्वनाथ धाम तक पहुंची।
महिलाओं ने पीले वस्त्रों में किया शिव का आह्वान
कलश यात्रा में 150 महिलाएं पीले वस्त्र धारण कर गंगाजल से भरे कलश लेकर चल रही थीं। श्रद्धालु “ओम नमः शिवाय” और “हर हर महादेव” के उद्घोष के साथ वातावरण को भक्तिमय बना रहे थे। इस पवित्र यात्रा का नेतृत्व विशालाक्षी मंदिर के महंत पंडित राजनाथ तिवारी, अजय शर्मा, श्रीकांत पांडे, शंकर घोष, और नितिन तिवारी ने किया।
श्री काशी विश्वनाथ धाम में जलाभिषेक और विशेष पूजन
यात्रा के धाम पहुंचने पर बाबा विश्वनाथ का गंगाजल से जलाभिषेक किया गया। श्रद्धालुओं ने 108 कमल के फूल बाबा को अर्पित कर पूजा की और प्रसाद चढ़ाया। इस दौरान विशाल सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई, जिसकी देखरेख श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के सीईओ डॉ. वेदपति मिश्रा ने की।
उत्सव में श्रद्धालुओं की भागीदारी
कलश यात्रा में रीना पांडे, संगीता शर्मा, तारा यादव, रीना बनर्जी, रिया बनर्जी, आराधना विश्वास, सुप्रिया सरकार, अनीता चक्रवर्ती, भूमिका मुखर्जी, रामकृष्ण पांडे, सुशील कुमार मिश्रा, और शंकर घोष सहित सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। सभी ने भक्तिपूर्ण माहौल में बाबा विश्वनाथ की आराधना की।
कार्यक्रम का उद्देश्य
यह दो दिवसीय कार्यक्रम धर्म और संस्कृति के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने और सनातन परंपरा के संरक्षण के लिए आयोजित किया गया है। कार्यक्रम का समापन शनिवार को अन्य धार्मिक अनुष्ठानों के साथ होगा।