मऊ
14 दिसंबर को अपने लंबित मामलों का निस्तारण कर उठाये लाभ
मऊ। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण और राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुसार, 14 दिसंबर 2024 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में मोटर दुर्घटना प्रतिकर वादों का अधिक से अधिक संख्या में चिन्हांकन और निस्तारण किए जाने के लिए आज 12 दिसंबर 2024 को जनपद न्यायाधीश और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष सुनील कुमार IV की अध्यक्षता में दीवानी न्यायालय सभागार में प्री-ट्रायल बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जनपद न्यायाधीश ने निर्देशित किया कि अधिक से अधिक मामलों को चिन्हित किया जाए ताकि लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों का निस्तारण किया जा सके।
अपर जनपद न्यायाधीश और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव बाकर शमीम रिजवी ने इस अवसर पर आमजन से अपील की है कि वे 14 दिसंबर 2024 को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने लंबित वादों का निस्तारण कराकर इस अवसर का लाभ उठाएं।