मुम्बई
111 किलो गांजा के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार
रिपोर्ट – धर्मेंद्र सिंह धर्मा, ब्यूरो चीफ मुंबई
मुंबई। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की मुंबई यूनिट ने अहमदनगर जिले में 111 किलो गांजा जब्त करते हुए एक अंतर्राज्यीय सिडिकेट का भंडाफोड़ किया। जब्त ड्रग्स की अनुमानित कीमत 2 करोड़ रुपये है। इस मामले में चार तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। एनसीबी द्वारा जारी बयान के अनुसार, पुणे स्थित सिंडिकेट उड़ीसा से गांजा और अन्य ड्रग्स की अवैध तस्करी में शामिल था। इस ड्रग्स को मुंबई और पुणे में वितरित किया जाता था।
एक अधिकारी ने बताया कि, सक्रिय निगरानी और अन्य तरीकों के माध्यम से पुणे स्थित नेटवर्क की पहचान की गई। अंतरराज्यीय ड्रग रैकेट में शामिल तस्करों को पकड़ने की चुनौतियों को रेखांकित करते हुए अधिकारी ने कहा कि आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए अक्सर अपने ठिकाने, रास्ते और मोबाइल नंबर बदल रहे थे।
उनके तौर-तरीकों और पैटर्न को देखते हुए, व्यापक गोपनीय निगरानी के माध्यम से सक्रिय खुफिया जानकारी एकत्र की गई। इसके बाद अहमदनगर जिले के पाथर्डी के पास गांजे की खेप जब्त की गई और चार ड्रग तस्करों को पकड़ा गया। जिन वाहनों में ड्रग्स रखी गई थी, एनसीबी ने उन्हें भी जब्त किया है।