अपराध
10 हजार रिश्वत लेते दरोगा पकड़ाया

रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी| जौनपुर वाराणसी की भ्रष्टाचार निवारण टीम द्वारा सुरेरी थाने में तैनात उपनिरीक्षक हैदर अली को स्थानीय निवासी शिकायतकर्ता महातिय पाण्डेय की शिकायत पर सुरेरी थाने पास स्थित जय मां विंध्यवासिनी टी स्टॉल एवं मिष्ठान भंडार बाईपास शिवपुर के सामने आरोपी उपनिरीक्षक हैदर अली को 10 हजार रुपये घुस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। भ्रष्टाचार निवारण टीम द्वारा थाने लाकर आवश्यक लिखा पढ़ी कार्रवाई की जा रही है।
इस मामले में जानकारी देते हुए एंटी करप्शन टीम प्रभारी निरीक्षक उपेंद्र सिंह ने बताया कि सुरेरी थाना क्षेत्र के रहने वाले निवासी महातीय पांडे द्वारा 27 मई को भ्रष्टाचार निवारण वाराणसी को लिखित शिकायत किया था कि मेरे और मेरे भतीजे के विरुद्ध विपक्षियों ने मारपीट का मुकदमा पंजीकृत कराया है इसकी विवेचना सुरेरी थाने के उपनिरीक्षक हैदर अली द्वारा की जा रही है उन्होंने विवेचना से भतीजे का नाम निकालने की बात कही तो उप निरीक्षक हैदर अली द्वारा 10 हजार रुपए की मांग की गई है इस बात की शिकायत उनके द्वारा वाराणसी के भ्रष्टाचार निवारण टीम को दी गई जिससे कार्रवाई करते हुए प्रभारी श्रीमती संध्या सिंह द्वारा आज कार्रवाई करते हुए शिवपुर बाईपास के पास से सुरेरी के उपनिरीक्षक हैदर अली को शिकायतकर्ता से 10 हजार रुपए घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
वहीं इस मामले में शिकायतकर्ता महातीय पांडे ने बताया कि विपक्षियों द्वारा उनके सहित चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया था जिसमें एक उनका भतीजा उत्कर्ष भी था जो मौके पर नहीं था उसका नाम निकालने के लिए मैंने विवेचक हैदर अली से बात किया तो उन्होंने 10 हजार रुपये की मांग की है और मुझे अनावश्यक रूप से परेशान कर रहे थे जिसकी शिकायत मैंने एंटी करप्शन टीम को 27 मई को दर्ज कराई थी ।