मऊ
10 वारंटी अभियुक्त चेकिंग के दौरान गिरफ्तार, न्यायालय को भेजा गया
मऊ। जनपद मऊ में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आज जिले के विभिन्न थानों की पुलिस टीमों ने चेकिंग और क्षेत्रीय देखभाल के दौरान 10 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।थाना मधुबन पुलिस ने मिंतनपुर निवासी छप्पी पुत्र किशुनराम और करौदी नारायपुर निवासी रामकोच पुत्र दशरथ मुशहर को गिरफ्तार किया।
वहीं, थाना कोपागंज पुलिस ने मुहम्मदपुर बाबूपुर निवासी रमेश पुत्र बालेश्वर और कसारा निवासी संजय बासफोर पुत्र चन्द्रदेव बासफोर को पकड़ा।थाना रामपुर की टीम ने अमित कुमार मौर्य पुत्र कैलाश मौर्य को गिरफ्तार किया।
इसके अतिरिक्त थाना घोसी पुलिस ने रसूलपुर निवासी कोमल यादव पुत्र तुफानी, जमुवारी पट्टी करमसेनपुर निवासी महेन्द्र यादव पुत्र धनजीत एवं फौजदार यादव पुत्र धनजीत, तथा आदमपुर निवासी कमलेश यादव पुत्र अमरजीत और रामविलास पुत्र विश्वनाथ को गिरफ्तार किया।
सभी अभियुक्तों को आवश्यक विधिक कार्रवाई के उपरांत संबंधित न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि फरार अपराधियों को समय रहते गिरफ्तार कर कानून व्यवस्था को मजबूत किया जा सके।
