वाराणसी
09 मई सोमवार को विश्व योगा दिवस काउन्ट डाउन के रूप में अस्सी घाट पर योग, रिवर रैचिंग तथा नौका दौड़ का होगा आयोजन
समारोह कार्यक्रम का उद्घाटन मंत्री, मत्स्य, पशुधन एवं दुग्ध विकास भारत सरकार डॉ0 संजीव कुमार बालियॉन करेगें
मंत्री, मत्स्य, उ0प्र0 लसरकार डॉ० संजय निषाद विशिष्ट अतिथि होंगे
वाराणसी। मत्स्य विभाग, भारत सरकार द्वारा 09 मई सोमवार को विश्व योगा दिवस काउन्ट डाउन के रूप में अस्सी घाट पर योग, रिवर रैचिंग तथा नौका दौड़ का कार्यक्रम आयोजित है। समारोह कार्यक्रम का उद्घाटन सांय 04:00 बजे मंत्री, मत्स्य, पशुधन एवं दुग्ध विकास भारत सरकार डॉ0 संजीव कुमार बालियॉन द्वारा किया जायेगा। मंत्री, मत्स्य, उ0प्र0 सरकार डॉ० संजय निषाद कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे।
उप निदेशक मत्स्य एन०एस० रहमानी ने बताया गया कि 09 मई को सांय 04:00 बजे से कार्यक्रम अस्सीघाट पर होगा। इस दौरान गंगा में 50 हजार मत्स्य अंगुलिकायें छोड़ी जायेंगी। जनपद के मत्स्य पालकों, व्यवसायियों व विक्रेताओं की गोष्ठी भी आयोजित होगी। इस दौरान निःशुल्क मछुआ दुर्घटना बीमा में मछुआरों का रजिस्ट्रेशन कैम्प एवं मत्स्य पालकों को किसान केडिट कार्ड उपलब्ध कराने हेतु आवेदन प्राप्त करने हेतु कैम्प का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम में स्थानीय मंत्रीगण व विधायकगण के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि की भी सहभागिता रहेगी।
Continue Reading