अपराध
हौसला बुलंद चोरो ने मकान के खिडकी का छड तोडकर मकान मे घुसे, पाँच बकरा लेकर रफू चक्कर हो गये
रिपोर्ट – प्रवीण कुमार सिंह
वाराणसी| लोहता थाना क्षेत्र के कोटवां डिहवा के निवासी मोहम्मद मुस्लिम व अब्दुल मतीन .अब्दुल हकीम तीनो भाई है एक ही मकान मे रहते है बुधवार की बीती रात चोरो मकान का खिडकी छड तोडकर अन्दर घुसे कमरा के अन्दर पाँच बकरा रस्सी से बधा हुआ था चोरो ने पाँचो बकरा खोलकर अपने साथ लेकर रफू चक्कर हो गये
बताया जाता है ।मोहब्बत मुस्लिम अब्दुल मतीन अब्दुल हकीम तीनो एक ही मकान मे रहते थे उफर परिवार रहता नीचे एक कमरा मे कुर्बानी के लिये पाँच बकरा खरीदकर पाले थे बुधवार की बीती रात चोरो ने खिडकी के छड तोडकर अन्दर घुसे पाँचो बकरा रस्सी से बधा हुआ था चोरो ने चाकू से रस्सी काटकर दरवाजे के रास्ते से निकलकर रफू चक्कर हो गया आज गुरुवार की सुबह मोहम्मद मुस्लिम बकरा के चारा डालने के गया तो देखा कि पाँचो बकरा गायब था भुक्तभोगी ने तुरन्त बकरा चोरी होने की सूचना कोटवां चौकी पर दी सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची जाँच पडताल करके चली गयीं भुक्तभोगी के अनुसार बकरा एक लाख के लगभग बताया गया है। लोगो का कहना है कि कोटवां चौकी क्षेत्र में आये दिन चोरी हो रही लेकिन पुलिस आज तक एक भी चोरी का खुलासा नहीं कर पाई ।