वाराणसी
होटल से युवती को धक्का देने के मामले में मुकदमा दर्ज

वाराणसी में एक और लव जिहाद का मामला आया सामने, प्रेमी पुलिस के हिरासत में
वाराणसी में एक लव जिहाद का मामला सामने आया है जिसमें एक युवक ने अपनी प्रेमिका को होटल की तीसरी मंजिल से धक्का दे दिया। युवती के सिर में गंभीर चोटें आई है। चेतगंज पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी मोहम्मद फुरकान को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।
जानकारी के मुताबिक युवती और आरोपी धनबाद के रहने वाले हैं। युवती का परिवार मूल रूप से बांदा का निवासी है और वह वाराणसी में रहकर पढ़ाई कर रही थी। मोहम्मद फुरकान से उसकी पहचान धनबाद में स्कूल के समय से ही थी।
आरोपी अक्सर युवती से मिलने वाराणसी भी आता था। गुरुवार दोपहर करीब 4 बजे दोनों रामकटोरा स्थित एस बी ग्रैंड होटल की तीसरी मंजिल के कमरे में थे जहां किसी बात पर विवाद हुआ। इसके बाद युवक ने युवती को धक्का देकर नीचे गिरा दिया जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई।
फिलहाल युवती बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है।
युवती के पिता जो सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं उन्होंने पुलिस को तहरीर दी जिसके आधार पर यह कार्रवाई हुई। डॉक्टरों का भी कहना है कि युवती को धक्का देकर गिराया गया जिससे उसे सिर में गंभीर चोटें आईं।