वाराणसी
होटल ताज से मल्दहिया होते हुए साजन तिराहे तक चलाया गया सघन अतिक्रमण अभियान
वाराणसी। जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के क्रम में ज़ोनल वरुणापार प्रमिता सिंह के नेतृत्व में होटल ताज से मरी माई, मल्दहिया होते हुए साजन तिराहे तक तक सघन अतिक्रमण अभियान चलाया गया। अभियान के मुख्य बिंदु निम्नलिखित है:-
पूरे मार्ग में घोषणा कर सभी दुकानदारों का अतिक्रमित सामान सड़क और पटरी से हटवा कर सड़क और पटरी खाली करवाया गयाl
उपरोक्त पूरे मार्ग में सड़क किनारे जितने भी अतिरिक्त/खराब होर्डिंग को जब्त किया गया।
मार्ग में जितने शेड/होर्डिंग जर्जर हालत में थे उन्हे हटवा दिया गया या दुकानदारों को समय दिया गया।
Continue Reading
