खेल
हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को चखाया हार का स्वाद
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में IPL 2024 का 50वां मुकाबला गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। हैदराबाद ने आखिरी बॉल पर राजस्थान को एक रन से हराकर मैच में रोमांचक जीत दर्ज की। राजस्थान 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 200 रन ही बना सकी। इस मैच के हीरो भुवनेश्वर कुमार रहें। उन्होंने अपने चार ओवर के कोटा में कुल 41 रन देते हुए तीन अहम विकेट लिए।
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी नीतीश रेड्डी ने चौके और छक्कों की बरसात कर दी। नीतीश रेड्डी के 42 गेंदों में तीन चौके और आठ छक्कों की मदद से नाबाद 76 रन बनाए।ट्रेविस हेड के 44 गेंदों में छह चौकों और तीन छक्के के सहारे 58 रनों की पारी के दम पर 20 ओवर में तीन विकेट पर 201 रन बनाए।
इसके जवाब में राजस्थान खराब शुरुआत से उबरते हुए रियान पराग के 77 रन और यशस्वी जायसवाल के 67 रनों की पारी के बावजूद 20 ओवर में सात विकेट पर 200 रन ही बना सकी।इस तरह से हैदराबाद ने राजस्थान को एक रन से हरा दिया।युजवेंद्र चहल काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने चार ओवर में 62 रन लुटाए और उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। रविचंद्रन अश्विन ने नौ की इकॉनमी से बिना कोई विकेट लिए 36 रन लुटा दिए। संदीप शर्मा ने 31 रन देकर एक विकेट लिया।