वाराणसी
हुकुलगंज रामलीला में नक्कटैया व सीता हरण का भव्य मंचन, उमड़ा जनसैलाब

वाराणसी। हुकुलगंज रामलीला समिति द्वारा शुक्रवार को नक्कटैया एवं सीता हरण का जीवंत मंचन किया गया। कथा के अनुसार लक्ष्मण द्वारा रावण की बहन सूपर्णखा का नासिक छेदन करने पर वह क्रोधित होकर अपने भाइयों खर और दूषण को सूचना देती है। भारी सेना के साथ आए खर-दूषण का युद्ध में वध हो जाता है। इसकी जानकारी मिलने पर रावण साधु वेश धारण कर पंचवटी पहुंचता है और छलपूर्वक माता सीता का हरण कर लेता है।
रामलीला के साथ निकाले गए नक्कटैया जुलूस में खर-दूषण का पुतला, काली दुर्गा की प्रतिमा, ऊंट और लाग विमान विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। वाराणसी की प्रसिद्ध रामलीलाओं में शुमार हुकुलगंज की आज की लीला देखने हजारों की संख्या में श्रद्धालु उमड़े।
कार्यक्रम के दौरान समिति अध्यक्ष बृजेश चन्द्र श्रीवास्तव पार्षद और लालपुर पाण्डेयपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर भारी पुलिस बल तैनात रहा। रामलीला के सफल आयोजन में समिति के पदाधिकारियों दिनेश मौर्या, रितेश श्रीवास्तव, शिबू, राजू बाबू, कृष्ण कुमार सोनकर, अनिल सेठ, अश्विनी गौड़, अशोक सेठ, भोला सोनकर, नीरज सोनकर, रामू सेठ, घनश्याम सिंह मुन्ना, दीपक श्रीवास्तव मोनू, आशिक कुरैशी, बादल सोनकर और नितेश मौर्या सहित सभी सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।