राज्य-राजधानी
हिमाचल के कांगड़ा में सड़क हादसे में क्रिकेटर सुरेश रैना के ममेरे भाई सहित 2 की मौत
भारतीय क्रिकेट टीम पूर्व बल्लेबाज़ सुरेश रैना पर दुखों का पहाड़ टूट गया। एक सड़क हादसे में रैना के ममेरे भाई सहित दो लोगों की जान चली गई। यह हादसा हिमाचल के कांगड़ा ज़िले में बीते बुधवार की रात में हुआ। हादसे के बाद आरोपी फरार हो गए थे, लेकिन पुलिस ने उनका पीछा करते हुए उन्हें मंडी से धर दबोचा। हादसा टैक्सी और स्कूटी के बीच हुआ।
कुठमां पंचायत के प्रधान रवि कुमार व सौरभ के बड़े भाई रोहित ने बताया कि, सौरभ और शुभम मंगलवार रात करीब 10.45 बजे तक दुकान में काम कर रहे थे। इसके बाद दुकान बंद कर सौरभ शुभम को छोड़ने उसके घर बनोई जा रहा था तभी यह हादसा हो गया।
हादसे की जानकारी देते हुए एसपी कांगड़ा शालिनी अग्रिहोत्री ने बताया कि, गग्गल पुलिस थाना के अंतर्गत मंगलवार रात हिट एंड रन का मामला सामने आया है। इस हादसे में दो युवकी की मौत हुई है। मृतकों की पहचान गगल निवासी सौरभ और बनोई निवासी शुभम के रूप में हुई है। इन युवकों को टक्कर मारकर गाड़ी चालक मौका से फरार हो गया था। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा फरार वाहन चालक का पीछा किया गया, जिसे मंडी से डिटेन किया गया, जिसे वापिस कांगड़ा लाया जा रहा है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।