Connect with us

राज्य-राजधानी

हिंदू नेताओं की हत्या की साजिश रचने वाला मौलवी गिरफ्तार, 1 करोड़ की दी थी सुपारी

Published

on

भाजपा और हिंदू नेताओं की हत्या की साजिश रचने के आरोप में शनिवार को सूरत से एक मौलवी मोहम्मद सोहेल उर्फ अबु-बकर तीमोल को गुजरात क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार हुआ मौलवी कई हिंदू नेताओं की हत्या की साजिश रच रहा था और इसके लिए उसने हथियार का ऑर्डर दिया था। मौलवी के मोबाइल फोन के चैट से कई हैरान करने वाले खुलासे हुए हैं।

सूरत पुलिस के मुताबिक, मौलवी मोहम्मद सोहेल मदरसे का टीचर भी है। वो पिछले दो साल से पाकिस्तान के डोंगर और नेपाल के शहनाज के साथ वॉट्सऐप के जरिए संपर्क में था। आरोपी मौलवी को पाकिस्तान और नेपाल के आकाओं द्वारा लाओस में एक सिम कार्ड भी उपलब्ध कराया गया था। आरोपी के निशाने पर भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा, तेलंगाना के भाजपा विधायक टी राजा सिंह, विश्व सनातन संघ के नेता उपदेश राणा और सुदर्शन टीवी के चीफ एडिटर सुरेश चव्हाण के थे। उपदेश राणा और नूपुर शर्मा की हत्या के लिए 1 करोड़ रुपए सुपारी की भी चैट में चर्चा हुई है।

मौलवी सूरत में एक धागा बनाने की फैक्ट्री में कर्मचारी था। वह कठौर गांव का ही रहने वाला था। वह मुस्लिम बच्चों को कौमी ज्ञान भी देता था। क्राइम ब्रांच के उसके कट्टरपंथी रवैये की भनक लगने पर वह उसकी गतिविधियों पर नजर रखने लगी थी। वह धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले पोस्ट भी किया करता था। पुलिस ने उसे सूरत से गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। मामले में और भी खुलासे की उम्मीद है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa