चन्दौली
हिंदू और सनातन धर्म के रक्षक हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ : संजीव

सकलडीहा (चंदौली)। अखिल भारतीय देववंशी पटवा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव देववंशी और राष्ट्रीय महामंत्री आकाश पटवा के नेतृत्व में गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 53वां जन्मोत्सव पूरे प्रदेश में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर वाराणसी सहित विभिन्न जिलों में पटवा समाज के लोगों ने एकत्र होकर हनुमान चालीसा का पाठ किया, केक काटा और गरीबों को मिष्ठान्न वितरित किए। इस दौरान मुख्यमंत्री की दीर्घायु एवं भारत में सनातन धर्म की गौरवगाथा के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।
राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव देववंशी और राष्ट्रीय महामंत्री आकाश पटवा के आह्वान पर वाराणसी, चंदौली, गोरखपुर, मऊ, भदोही, पीलीभीत, बस्ती, देवरिया, बलिया, प्रयागराज, रायबरेली, बरेली, सीतापुर, लखनऊ, बहराइच, श्रावस्ती, मऊ, सोनभद्र सहित विभिन्न जिलों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज का जन्मोत्सव सनातनी परंपराओं के अनुरूप मंदिरों में मनाया गया।
नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हिंदू और सनातन धर्म के रक्षक हैं। उनके त्याग और समर्पण के कारण आज पूरे विश्व में सनातनी परंपरा का डंका बज रहा है। ईश्वर उन्हें दीर्घायु प्रदान करें ताकि वे विश्व पटल पर सनातन धर्म की पताका फहराते रहें।
इससे पूर्व राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए विधिवत पूजा-अर्चना की गई और मुख्यमंत्री का जन्मोत्सव मिठाई एवं वस्त्र वितरण के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर संरक्षक सुरेश कुमार पटवा, प्रधान संरक्षक आर.के. सिंह देववंशी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष प्रमोद देववंशी, वीरेंद्र देववंशी, आनंदीलाल, विक्रम देववंशी, मनोज पटवा, मुकेश देववंशी, पुरुषोत्तम पटवा, ओम प्रकाश देववंशी, प्रद्युम्न देववंशी, प्रदीप पटवा, रोहित सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।