बड़ी खबरें
हाथरस : शवों को देखकर सिपाही को आया हार्ट अटैक, सीएम योगी ने पीड़ित परिवारों के लिए घोषित की आर्थिक सहायता
पीएम मोदी ने व्यक्त की शोक संवेदना
यूपी के हाथरस जिले में स्थित रतिभानपुर में सत्संग के दौरान भगदड़ मचने से 122 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। जबकि 150 से अधिक घायल हुए हैं।
हादसे में क्विक रिस्पांस टीम (QRT) की ड्यूटी में तैनात सिपाही रवि यादव की हार्ट अटैक से मौत हो गई। उनकी ड्यूटी मृतकों के शव की व्यवस्था करने में लगी थी। एक साथ ज्यादा शवों को देखने के बाद रवि यादव को हार्ट अटैक आ गया। साथी सिपाहियों ने तत्काल उन्हें इमरजेंसी पहुंचाया। चिकित्सक ने तत्काल इलाज शुरू किया लेकिन कुछ देर बाद ही उनकी मौत हो गई। आशंका जताई जा रही है कि गर्मी और अचानक इतने शव देख हालत बिगड़ी थी और हार्ट अटैक उभर आया। रवि 2014 में पुलिस विभाग में भर्ती हुए थे। मृतक आश्रित में नौकरी लगी थी। पूर्व में थाना जैथरा में डायल-112 जैथरा में तैनात रहे थे इसके बाद यह अवागढ़ क्यूआरटी पहुंच गए थे।
तो वहीं, हाथरस हादसे में जान गंवाने वालों के परिवार को और घायलों के परिवार को सीएम योगी ने आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों के परिजनों को 50-50 हजार रूपये देने की घोषणा की है। सीएम योगी हाथरस दुर्घटना की सीधी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। एडीजी आगरा और कमिश्नर अलीगढ़ के नेतृत्व में टीम गठित कर दुर्घटना के कारणों की जांच के निर्देश दिए गए हैं।
सूत्रों के अनुसार, इस बड़े हादसे को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ काफी नाराज हैं और घटना के जिम्मेदारों पर बड़े एक्शन की तैयारी में हैं। कार्यक्रम आयोजकों के खिलाफ एफआईआर की जाएगी और शासन बड़ी कार्रवाई की तैयारी में है।
इसके अलावा इस घटना का पीएम नरेंद्र मोदी ने भी संज्ञान लिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए दुखद हादसे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से बात की। यूपी सरकार सभी पीड़ितों की हरसंभव सहायता में जुटी हुई है। मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं, जिन्होंने इसमें अपने प्रियजनों को खोया है। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”