गाजीपुर
हाईवे पर बोलेरो और टेम्पो में टक्कर, आठ घायल
दो की हालत गंभीर
गाजीपुर। वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन पर गुरुवार को नंदगंज थाना क्षेत्र के दवोपुर हाइवे स्थित मिलिट्री कैंटीन के पास बोलेरो ने तेज रफ्तार में टेम्पो को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में टैम्पो सड़क किनारे खाई में पलट गया और उसके ऊपर कार चढ़ गई। हादसे में दो महिलाओं सहित आठ लोग घायल हो गए, जबकि बोलेरो में सवार दो व्यक्तियों को हल्की चोटें आईं।
घायलों को मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने तीन एंबुलेंस की मदद से नंदगंज के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर होने पर सभी को गाजीपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
एक ही परिवार के छह लोग घायल
जानकारी के मुताबिक, गाजीपुर के भौरहा गांव निवासी असलम का परिवार नासिक से ट्रेन द्वारा औड़िहार स्टेशन पहुंचा था। वहां से टेम्पो के जरिए अपने घर जा रहा था। टेम्पो में सवार घायलों में असलम की पत्नी नरगिस (35), तारिख (18), राजू (15), तेतर (10), राजा (5), और आलिया (3) शामिल हैं। इसके अलावा टैम्पो में सवार पचदेवरा निवासी राजेश (50) और सैदपुर निवासी रूबी (38) भी गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बोलेरो की रफ्तार काफी तेज थी। तीव्र गति के कारण चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और टैम्पो में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि टैम्पो और कार दोनों खाई में पलट गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत मदद का हाथ बढ़ाया और टैम्पो के ऊपर चढ़ी कार को हटाकर घायलों को बाहर निकाला। पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में सहयोग किया। घटना के बाद क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल रहा। पुलिस ने बोलेरो और टेम्पो को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।