वाराणसी
हाईवे पर बाइकर्स गैंग का भारी आतंक, पुलिस निष्क्रिय
वाराणसी। हाईवे और रिंग रोड समेत लंबे फ्लाईओवर पर इन दिनों बाइकर्स गैंग का भारी आतंक है। 15 से 16 वर्ष के किशोरों से लेकर 20 से 25 साल तक के युवा तेज रफ्तार वाली बाइक से अक्सर फर्राटा भरते नजर आते हैं। उनकी गाड़ी की रफ्तार और आवाज इतनी तेज होती है की बगल से गुजरने वाले दो पहिया वाहन सवार घबराकर कभी डिवाइडर से टकरा जाते हैं या किसी अन्य वाहन से जिसके कारण वह बुरी तरह घायल हो जाते हैं।
बाइकर्स गैंग का इतना आतंक है की वह कई हादसों के लिए जिम्मेदार हैं, लेकिन पुलिस की निष्क्रियता के कारण उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो पाती है।कैंट थाना क्षेत्र के छावनी इलाके में सन्नाटा रहता है। वहां बाइकर्स गैंग के युवा और किशोर अक्सर तेज रफ्तार से वाहन चलाते हुए दिखाई पड़ते हैं जिसके कारण सड़क पर चल रहे अन्य लोग दहशत से भर उठते हैं।
इसी तरह रिंग रोड पर भी बाइकर्स गैंग के लोग अक्सर तेज रफ्तार से दुपहिया वाहन चलाते नजर आते हैं। वाराणसी-बाबतपुर रोड पर लंबी दूरी के दो फ्लाईओवर है। इन फ्लाईओवर पर भी तेज रफ्तार वाहनों से फर्राटा भरते बाइकर्स गैंग के लोग देखे जा सकते हैं। कुछ ऐसे भी हैं जो फ्लाईओवर पर बीच में खाली जगह मिलती है तो वहां शराबखोरी करते भी नजर आएंगे।
इसी क्रम में लहरतारा जेल रोड पर नया फ्लाईओवर बना है, उस पर भी यह वाहन सवार अक्सर तेज रफ्तार बाईक चलाते हुए देखे जा सकते हैं। अभी मंगलवार की रात्रि में ही बाइकर्स गैंग्स के आतंक से घबराकर लहरतारा-फुलवरिया फ्लाईओवर पर एक व्यक्ति डिवाइडर से टकरा गए और उनकी बाइक क्षतिग्रस्त हो गई तथा दोनों हाथ टूट गया। इस तरह के वाहन सवार युवकों और किशोरों के खिलाफ पुलिस को सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, लेकिन पुलिस हाईवे पर कभी पेट्रोलिंग करते हुए नहीं दिखती है जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है।